DIGITAL INDIA NEWS: Resume की 10 बातें, बढ़ जाएंगे जॉब मिलने के चांस

Flipkart Affiliate Link Generater

Tuesday, 6 June 2017

Resume की 10 बातें, बढ़ जाएंगे जॉब मिलने के चांस

              बहुत सारे करियर्स कंपनी की एक रिपोर्ट के मुताबिक आमतौर पर कंपनियां किसी भी व्यक्ति को जॉब देने के लिए उसके Resume को देखने के लिए ज्यादा वक्त नहीं लगाती| हायरिंग मैनेजर औसतन एक पोस्ट के लिए 75 Resume चेक करते हैं| आमतौर पर वह फिट है या नहीं है या फैसला 6 सेकंड में कर लेते हैं| ऐसे में आपको अपना Resume से कुछ अनावश्यक टॉपिक्स एंड बातें हटाने की जरूरत है जिससे आपका सिलेक्शन आसानी से कहीं भी किसी भी कंपनी में हो सकता है|

100 ways to earn money online from home hindi | Part 1

Unnecessary  एक्सपीरियंस - 

    हो सकता है कि आप अपने स्कूल टाइम से किसी चीज को करने या बनाने में एक्सपर्ट हो पर अगर वह एक्सपीरियंस आपकी जॉब के लिए जरूरी ना हो तो अपने रिज्यूम से उसे तुरंत हटा दें करीयर एक्सपर्ट और Resume स्ट्रैटेजिक कंपनी की फाउंडर एलोवेरा जेल वार्ड ने कहा की जरूरत नहीं है पुराना work एक्सपीरियंस आपके वर्तमान जॉब के लिए उपयुक्त हो|
गलतियां ठीक करें -
   जो Resume आपकी पर्सनालिटी को रिप्रेजेंट करता है इसलिए आपका एंप्लॉयमेंट आपके बारे में सारी जानकारी हासिल करना है| उसमें किसी तरह की कोई गलती नहीं होना चाहिए ऐसा होने पर सबसे पहला Rejection  नहीं होगा कि आप अपने काम को लेकर सीरियस नहीं है चाहे बार बार चेक करना पड़े पर आप चेक जरूर करें|
सोशल लैंग्वेज को हटाए:-
आप किसी अच्छी कंपनी और किसी अच्छी IT कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई कर रहे हो मगर इसका रीजन यह नहीं है कि आप Resume को हल्के में ले यू  को you लिखने की बजाए केवल U लिखेंगे तो गलत मैसेज जाएगा अपने Resume में स्पेलिंग या Grammatically  लेंगुएज ठीक करें|
चेंज लैंग्वेज  -
           अब समय बदल गया है आपका अपने resume में वही घिसी पिटी line इस्तेमाल करना बंद करना होगा इससे अब मीटिंग और सवालिया निशान लगता है Resume सीरियस शब्दों में लिखे हैं कई बार हमें ऐसे words का इस्तेमाल करते हैं जिनका मतलब तो बहुत बड़ा निकलता है मगर सीधे समझ में नहीं आता कि आप क्या करते हैं|
बड़े-बड़े प्रॉमिस ना करें -
अपनी एकता और क्षमता को बढ़ा चढ़ाकर पेश न करें जो आपको नौकरी दे रहा है उसके बाद यह पता करने के कई रास्ते होते हैं कि आप कितने पानी में है और कितने ऊपर वह आप के दावों को वेरीफाई करा सकते हैं| अपनी एकता को बहुत बढ़ा-चढ़ाकर पेश ना करें|
शार्ट Resume -
वैसे तो कोई भी स्टैंडर्ड साइज टाइम नहीं है मगर फिर भी कोशिश करें कि चीजों को कम से कम शब्द में समझने की कोशिश करें ऐसी जिम्मेदारियां को हाइट लाइट करें जो इस जॉब से मेल खाती हो आपका बेस्ट टॉपिक अकॉर्डिंग टू जॉब इस मोस्ट इंपॉर्टेंट|
पर्सनल Thoughts
      Resume में धार्मिक प्राथमिकता न करें यह सभी जानकारियां आपकी कंपनी के लिए बेकार हो सकती हैं इसलिए Resume मैं शामिल ना करें आप समाज के लिए कुछ करना चाहते हैं या करते हैं तो उसे भी अपने Resume से दूर रखें इंटरव्यू बातचीत के दौरान अगर मौका पड़े तो आप इस बारे में बता सकते हैं पर Resume में लिखना उचित नहीं रहता है|
योर हॉबी
किसी को फर्क नहीं पड़ता है इस पोस्ट के लिए आप अप्लाई कर रहे हैं या नहीं उसके लिए अगर यह अनावश्यक है तो आप अपनी कंपनी का टाइम और उनकी जगह दोनों खराब कर रहे हैं|
कॉपी ना करें
कई बार लोग अपने सीनियर और अपने वाले पर्सन Resume का कॉपी कर लेते हैं हमें कई बार याद नहीं रहता कि उसमें क्या लिखा है| ऐसा करके आप Rejection  का चांस बढ़ा देते हैं किसी से सलाह लेना ठीक है मगर कॉपी करना गलत है किसी और पर्सन का Resume उसकी पर्सनालिटी को रिप्रजेंट करता है वह आपके लिए नहीं है आपका Resume आपकी पर्सनालिटी को रिप्रजेंट करना चाहिए|

Blog से पैसे कैसे कमाएं / how to create blog hindi


No comments: