DIGITAL INDIA NEWS: बिना किसी Investment के India में घर बेठे Online पैसे कमाने के 21 तरिके हिन्दी में

Flipkart Affiliate Link Generater

Saturday 10 December 2016

बिना किसी Investment के India में घर बेठे Online पैसे कमाने के 21 तरिके हिन्दी में

1) पेड टू क्लिक वेबसाइट्स द्वारा धन कमाए (Earn Money Using PTC Sites)

पी टी सी वेबसाइट्स, काफ़ी अच्छा ज़रिया हैं जिनकी सहायता से आप कम समय मे और कम मेहनत मे एक अच्छी इनकम बना सकते हैं। इन वेबसाइट्स पर आपको विज्ञापन (Advertisement) पढ़ने के लिए पैसे मिलते हैं। मात्र 30 सेकेंड एक विज्ञापन पढ़ने के लिए दे कर आप 12000 मासिक कमा सकते हैं।
Few Beneficial PTC sites
http://www.clixsense.com/
http://www.inboxdollars.com/
http://buxp.org/
https://trafficmonsoon.com/
https://www.neobux.com/

2) गैट पेड टू वेबसाइट्स द्वारा धन कमाए ( Earn by GPT Sites)





जी पी टी साइट्स के प्रयोग से भी एक अच्छी धनराशि कमाना संभव हैं। इन वेबसाइट्स पर आपको कुछ सर्वे करने होते हैं, वीडियो देखने होते हैं या गेम खेलने जैसी कुछ आसान प्रक्रियाए करनी होती हैं।

3) कैपचा हल करके धन कमाए ( Earn By Solving Captcha)

कुछ वेबसाइट्स ऐसी भी होती हैं जिनमे कैपचा इमेज (Captcha Image) को पढ़ कर सही प्रकार डालने (Correctly Entered) की प्रक्रिया (Process) से भी आप एक निश्चित धनराशि कमा सकते हैं। इस कार्य के लिए आपकी टाइपिंग स्पीड (Typing Speed) अच्छी होनी चाहिए। ये सबसे सरल विधि हैं। अतः इस कार्य मे मिलने वाली राशि कम होती हैं।
Few Beneficial  Captcha Entry Work Sites
http://kolotibablo.com/main/home
http://www.megatypers.com/register
http://captchatypers.com/Forms/login.aspx
http://www.protypers.com/register
http://captcha2cash.com/?action=newuser
https://2captcha.com/?from=974774

4) सर्वे भरके धन कमाए ( Earn From Survey Filling Work)

कुछ सर्वे संबंधित वेबसाइट्स (Survey Related Websites) होती हैं, जिनमे सर्वे भरके आप प्रति सर्वे 20 डॉलर तक कमा सकते हैं। इन वेबसाइट्स पर एक सर्वे को पूरा करने मे पाँच से तीस मिनिट का समय लगता हैं। अतः ये वेबसाइट्स आपको सर्वे भरने का एक अच्छा मूल्य भी देती हैं।
Few Beneficial Survey Sites
http://starpanel.startv.in/
http://www.e-research-global.com/
http://www.surveyhead.com/
https://in.toluna.com/
http://www.panelplace.com/

5) एड्सेंस और अन्य एड नेटवर्क्स द्वारा धन कमाए ( Earn From AdSense & Other Ad networks)

अगर आपके पास अपना ब्लॉग या वेबसाइट हैं तो आप एड्सेंस और अन्य एड नेटवर्क्स द्वारा धन कमा सकते हैं। उपर बताई गयी युक्तियो (tactics) से ज़्यादा ये तरीका मेरा पसंदीदा तरीका हैं। परंतु, इसका उपयोग इतना आसान भी नही हैं। यहाँ आपकी वेबसाइट पर लिखी पोस्ट्स और उस पर आने वाले विजिटर्स की संख्या पर आपकी धनराशि पूर्ण रूप से निर्भर करती हैं।

6) फ्री लांसेर बनकर धन कमाए ( Earn As a Freelancer)

फ्री लांसेर बनकर  आप किसी छोटी या बड़ी कंपनी से प्रॉजेक्ट के लिए जुड़ सकते हैं। मतलब, आप उनके अस्थाई कर्मचारी की तरह इंटरनेट का प्रयोग करके अपने घर से ही अपनी सेवाए (Services) उनको दे सकते हैं। इस प्रकार आप, कॉंटेंट राइटर, वेब डिज़ाइनर, ग्रॅफिक्स डिज़ाइनर, डेटा एंट्री या फिर सॉफ्टवेर डेवेलपमेंट का भी कार्य कर सकते हैं।

7) अफिलीयेट मार्केटिंग द्वारा धन कमाए (Earn By Doing Affiliate Marketing)

अगर आप ऑनलाइन धन कमाने को लेकर काफ़ी प्रयत्नशील हैं तो आपको अफिलीयेट मार्केटिंग द्वारा धन  कमाने के लिए प्रयास करना चाहिए। आपको यहाँ किसी कंपनी के उत्पादो को प्रमोट करना होता हैं और जैसे ही कोई प्रॉडक्ट आपकी वेबसाइट या ब्लॉग की वजह से बिक जाता हैं, वह कंपनी या अफिलीयेट मार्केटिंग नेटवर्क (Affiliate Marketing Network) आपको चार से बीस प्रतिशत तक कमीशन दे देता हैं।

8) लेखक बनकर  धन कमाए (Earn From Writing)

अगर आप मे लेखन करने की क्षमता (Capacity) हैं, तो लेखक बनकर भी आप अच्छा कमा सकते हैं। आप किसी पब्लिशिंग हाउस से जुड़ कर अपने लिए एक निश्चित धनराशि हर माह तय कर सकते हैं।
Few Beneficial  Sites For Writing Job
https://www.iwriter.com/
http://www.freelancewriting.com/
https://www.textbroker.com/
http://india.writerbay.com/
https://expresswriters.com/

09) वर्चुअल असिस्टेंट बनकर धन कमाए (Earn As Virtual Assistant)

ऑनलाइन असिस्टेंट बनकर आप किसी बड़ी या छोटी कंपनी को Counseling, Employee Management, मार्केटिंग या उनके अकाउंट्स के कार्य मे भी मदद कर सकते हैं। ये काफ़ी हद तक फ्री लांसेर जैसा ही हैं। परंतु, इस प्रकार के कार्य मे मिलने वाली धनराशि प्रॉजेक्ट पर आधारित (Project Based Income) ना होकर एक लंबे समय के लिए होती हैं। अतः ये फ्री लांसेर (Freelancer) होने से थोड़ा बेहतर है।
Few Beneficial  Sites For Virtual Assistant
https://www.hiremymom.com/
https://mytasker.com/
https://www.zirtual.com/
http://www.123employee.com/

10) वेब डिज़ाइन करके धन कमाए (Earn By Designing Websites)

वेब डिज़ाइन एवं डेवेलपमेंट की योग्यता (Ability) यदि आपके पास हैं तो उसके द्वारा आप एक अच्छी धनराशि कमा सकते हैं। ऑनलाइन धन कमाने का ये एक सबसे जाँचा परखा तरीका हैं। इंटरनेट की सहायता से आप देश विदेश से वेबसाइट बनाने के ऑर्डर ले सकते हैं और अच्छी मासिक आय का इंतज़ाम कर सकते हैं।

11) एस ई ओ करके धन कमाए ( Earn Online By SEO)

यदि एस ई ओ करना जानते हैं तो इसको ऑनलाइन धन कमाने का ज़रिया आप आसानी से बना सकते हैं। आपको देश और विदेशो से भी इस तरह के प्रॉजेक्ट्स मिल सकते हैं।

12) उपयोगी सॉफ्टवेर या एप फाइवर पर बेच कर धन कमाए ( Be Gig Seller on Fiverr)

कुछ उपयोगी सॉफ्टवेर या एप बना सकते हैं तो उनको फाइवर पर बेच कर भी आप अच्छी इनकम कर सकते हैं। फाइवर पर कई तरह की सेवाए जैसे उपयोगी सॉफ्टवेर टूल्स, जिंगल्स, संगीत आदि आप पाँच डॉलर जैसे मूल्य पर बेच कर काफ़ी धन कमा सकते हैं।

13) पार्ट टाइम इनकम के लिए माइक्रो-वर्किंग ( Do Micro-working For Part-time Income)

कुछ साइट्स पर आप रिसर्च वर्क जैसे माइक्रो-वर्किंग वाले प्रॉजेक्ट भी पा सकते हैं। यदि ऑनलाइन काम करके बस पार्ट टाइम इनकम करने का ही इरादा हैं तो ये एक बेहतर तरीका हैं।
Few Beneficial  Sites For Micro-working
https://www.clickworker.com/
https://www.seoclerk.com/
http://www.gigwalk.com/

14) यू-ट्यूब से भी अच्छा धन कमा सकते हैं (You Can Earn By YouTube Channel Too)

अगर वीडियोज बनाने मे आपकी महारत हैं तो आप अपना यू-ट्यूब चेनल बनाकर भी अच्छी मात्रा मे ऑनलाइन धन कमा सकते हैं। आपके वीडियोज के द्वारा आप कोई प्रॉडक्ट बेच सकते है या ट्रैनिंग प्रोग्राम बेच सकते हैं। आप इन वीडियोज पर एड लगाकर भी अच्छा कमा सकते हैं।

15) ऑनलाइन सैलर बन कर धन कमाए (Earn By Becoming An Online Seller)

अगर आप अपने शहर को घूम कर, कुछ ऐसे सामानो की लिस्ट तैयार कर सकते हैं, जिनको आप बाजार भाव से कम मूल्‍यो पर अपने संभावित ग्राहको को उपलब्ध करा सकते हैं। तो, आप कुछ साइट्स जैसे एमेजन, ईबे, फ्लिपकार्ट, snapdeal पर ऑनलाइन सैलर बन कर भी धन कमा सकते हैं।

16) ऑनलाइन प्रशिक्षण एवं सलाह देकर कमाए (Earn by Online Training & Consultancy)

यदि कोई विशेष प्रकार की योग्यता आपके पास हैं, तो उसका प्रयोग करके ऑनलाइन सलाहकार बानिए। इस प्रकार आप वास्तु, ज्योतिष्, मनोचिकित्शक जैसे कुछ कार्यो को करके अच्छी ऑनलाइन आय बना सकते हैं। आप किसी विषय के ऑनलाइन प्रशिक्षण के द्वारा भी अच्छी ऑनलाइन आय बना सकते है।

17) स्टॉक या फॉरेक्स का व्यापार कर धन कमाए (Earn Online Income By Stock & Forex Trading)

हमारे देश मे इंटरनेट से अच्छी आय कमाने के लिए ऑनलाइन ट्रेडिंग आजकल बेहद चर्चित ज़रिया हैं। परंतु, इस मे सफलता का मूल मंत्र आपके द्वारा अर्जित किया गया ज्ञान और अनुभव हैं। अगर आपको एकनॉमिक्स की अच्छी समझ हैं, तो भी यह आपके लिए एक अच्छी ऑनलाइन आय का मुख्य कारक बन सकता हैं।

18) डोमेन या वेबसाइट्स बेच कर धन कमाए (Earn By Selling Domain or Website)

जी हाँ, डोमेन या वेबसाइट्स बेच कर भी काफ़ी लोग अच्छी मासिक आय बना रहे हैं। आप भी किसी खास प्रकार के डोमेन्स खरीद कर उन्हे सही समय और सही मूल्य पर बेच कर अच्छी आय बना सकते हैं। इसके अतिरिक्त किसी वेबसाइट को कुछ महीने सफलतापूर्वक चला कर उसके द्वारा भी एक अच्छी कमाई की जा सकती हैं। जैसे ही आपकी वेबसाइट पर अच्छा ट्रॅफिक आना शुरू हो उसके एक अच्छे मूल्य पर किसी वेबसाइट सेल्लिंग प्लेटफॉर्म पर बेचिए और ऑनलाइन एक अच्छी आमदनी कीजिए।

19) अपने स्मार्ट फोन से भी आप कमा सकते हैं (Good Earning Even from A Smartphone)

जी हाँ, कुछ ऐसे एप्स हैं जिनकी सहायता से आप धन भी कमा सकते हैं। यह आय अन्य तरीक़ो से बना जा सकने वाली धनराशि से तो काफ़ी कम होगी, परांतु इसके लिए आपको आधिक परिश्रम भी नही करना पड़ेगा. आपको कुछ एड देखने हैं, या कुछ सर्वे करने हैं या कुछ गेम्स खेलने हैं। बस इतना ही करके आप एक सीमित पर निश्चित आय, हर महीने कमा सकते हैं।

20) इंटरनेट पर फोटो बेच कर धन कमाए (Earn by Selling Your Photos Online)

अगर आपको फोटोग्राफी की समझ हैं, तो इसको प्रयोग मे लाइए और ऑनलाइन इनकम का एक अच्छा साधन बनाइए। जी हाँ, ऐसी कितनी ही वेबसाइट्स हैं जहाँ आप अपनी क्लिक की पिक्स को बेच सकते हैं। इसके लिए आप मे फोटोग्राफी की एक अच्छी समझ होनी चाहिए।
Few Beneficial  Sites To Sell photos online
http://www.shutterstock.com/
https://www.fotolia.com/
http://www.istockphoto.com/
http://www.photobucket.com/

21) पुराना समान बेच कर धन कमाए (Earn by Selling Old Stuff)

ओ एल एक्स (OLX)  या क्यूकर (Quikr) जैसे वेबसाइट्स का प्रयोग कीजिए और अपने घर के पुराने सामानो को बेच कर धन कमाइए।  आप चाहे तो अपने दोस्तो के सामानो को बिकवा सकते हैं और इस कार्य के लिए, उनसे भी कुछ आय कमा सकते हैं।

आशा हैं कि इन तरीक़ो का प्रयोग करके आप एक अच्छी मासिक आय (Good Monthly Income) का इंतज़ाम आसानी से कर सकते हैं।



No comments: